कृषि इनपुट अनुदान योजना -यास तूफान(2021-22)
कृषि इनपुट अनुदान योजना – यास तूफान (
वर्ष 2021-22 मे मई माह के अंतिम सप्ताह में आये यास तूफान से असामायिक अत्यधिक वर्षापात के कारण प्रतिवेदित 16 जिलों(पटना, भोजपुर, बक्सर, अरवल, प० चंपारण, वैशाली, दरभंगा,मधुबनी,शेखपुरा,लखीसराय,खगड़िया,सहरसा,मधेपुरा,पुर्णिया,अररिया एवं कटिहार) के 95 प्रखंडों के 1365 पंचायतों में क्षतिग्रस्त फसलों के लिए कृषि इनपुट अनुदान हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र
Application Date – 27/08/2020
Last Date – 12/09/2021
|
** आवश्यक जानकारी (आवेदक आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी पढ़ लें)
** आवेदक को आवेदन देने के लिये OTP उनके पंजीकृत मोबाइल पर भेजा जाएगा, जो आवेदन के लिये आवश्यक एवं गोपनीय है|
1. आवेदन सबमिट होने के बाद यदि आवेदन में कोई भी त्रुटि हो तो, त्रुटि का बदलाव 48 घंटे के अंदर कर लें, अन्यथा आवेदन उसी रूप में 48 घंटे के बाद संबन्धित कृषि समन्वयक को जांच हेतु अग्रसारित हो जायेगा और संबन्धित त्रुटि में कोई भी बदलाव संभव नहीं होगा |
2. यह योजना अधिकतम 2 हेक्टेयर (494 डिसिमिल भूमि ) तक के लिए देय है |
3. कृपया आवेदन मे किए गए सुधार को पुनः जांच ले | एक बार सुधार अपडेट होने के पश्चात दुबारा सुधार संभव नहीं होगा |
4. किसान का प्रकार “स्वयं भू-धारी ” होने की स्थिति मे भूमि के दस्तावेज़ के लिए (एलपीसी/जमीन रसीद वंशावली/जमाबंदी/विक्रय-पत्र),”वास्तविक खेतिहर” के स्थिति में स्व-घोषणा प्रमाण पत्र तथा “वास्तविक खेतिहर+स्वयं भू-धारी”के स्थिति में भूमि के दस्तावेज़ के साथ-साथ स्व-घोषणा पत्र संलग्न करना अनिवार्य है | स्वघोषणा प्रमाण पत्र डाउनलोड करें |
5. कृषि विभाग के विभिन्न योजना में लाभ लेने के लिए आधार से लिंक बैंक खाता अनिवार्य है | योजना की राशि आधार से लिंक बैंक खाते में हीं अंतरित की जाएगी| आवेदक कृपया आधार से लिंक बैंक खाता की प्रविष्टि करें |
6. आवेदन प्राप्त की तिथि 27 अगस्त से 12 सितम्बर 2021 तक है |
** यह योजना केवल 16 जिलों अंतर्गत 95 प्रखड़ों के 1365 पंचायतों के लिए मान्य है |
Important Links
आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें |
|
आवेदन प्रिंट के लिए यहाँ क्लिक करें |
|
जिला का लिस्ट देखे |
|
Offficial Website |
|
WhatsApp Group |