डीजल खरीफ अनुदान (2022-23) के लिये ऑनलाइन आवेदन
Post Update:- 30/07/2022 || 06:32 AM
Short Information:- खरीफ, 2022 में अल्पवृष्टि के कारण सुखाड़ जैसी स्थिति को देखते हुए खरीफ फसलों को डीजल चालित पम्पसेट से पटवन करने के लिए बिहार सरकार द्वारा किसानों को डीजल अनुदान देने की व्यवस्था की गई है। किसान भाइयों बहनों के लिए सिंचाई के लिए डीजल अनुदान का लाभ उनके बैंक खाते में भेज दी जाएगी।
Important Dates
- ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारम्भ होने की तिथि: 29-07-2022
- ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि: निर्धारित नहीं हैं।
डीजल अनुदान हेतु दिशा-निर्देश
1. किसान आवेदन में अपना नाम और अपने पिता/पति का नाम आधार में अंकित नाम के अनुसार ही डालें।
2. डीजल रसीद कंप्यूटराइज्ड, रसीद पर पंजीकरण संख्या के 10 अंक शुरुआत से, रसीद पर किसान का हस्ताक्षर/अंगूठा का निशान के बिना रसीद मान्य नहीं होगा | रसीद 29-07-2022 से 30-10-2022 तक का हीं मान्य होगा |
किसान आवेदन में आधार से जुड़े बैंक विवरणी ही डालें अन्यथा डीजल अनुदान की राशि अंतरित नहीं की जाएगी।
3. आवेदन में कृषक को तीन प्रकार (स्वयं, बटाईदार, स्वयं+बटाईदार) से बांटा गया है। किसान किसी एक प्रकार के लिए ही आवेदन कर सकेंगे।
4. “स्वयं” की स्थिति में किसान थाना नंबर, खाता नंबर, खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा और अगल-बगल के किसानों के दो नाम प्रविष्टि करेंगे तथा डीजल पावती अपलोड करेंगे।
5. “बटाईदार” की स्थिति में किसान खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा और अगल-बगल के किसानों के दो नाम और उनके द्वारा सत्यापित दस्तावेज तथा डीजल पावती अपलोड करेंगे।
6. “स्वयं+बटाईदार” की स्थिति में किसान “स्वयं” के लिए थाना नंबर, खाता नंबर, खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, अगल-बगल के किसानों के दो नाम और बटाईदार के लिए खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, अगल-बगल के किसानों के दो नाम और साथ ही साथ उनके द्वारा सत्यापित दस्तावेज तथा डीजल पावती अपलोड करेंगे।
7. किसान द्वारा दिये गए कुल पटवन का रकवा के अनुसार ही कुल अनुमानित अनुदान राशि का निर्धारण होगा जिसे आवेदन के समय ही डिस्प्ले किया जाएगा।
बिहार डीजल अनुदान योजना का लाभ
- खरीफ फसलों की डीजल पम्पसेट से सिंचाई के लिए क्रय किये गये डीजल पर 60 रूपये प्रति लीटर की दर से 600 रूपये प्रति एकड़, प्रति सिंचाई डीजल अनुदान दिया जायेगा।
- धान का बिचड़ा एवं जूट फसल की अधिकतम 2 सिंचाई के लिए 1200 रूपये प्रति एकड़ ।
- खड़ी फसल में धान, मक्का अन्य खरीफ फसलों के अंतर्गत दलहनी, तेलहनी, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगन्धित पौधे की अधिकत्तम 3 सिंचाई के लिए 1800 रूपये प्रति एकड़ ।
- प्रति किसान अधिकत्तम 08 एकड़ के लिए डीजल अनुदान देय होगा ।
- वैसे किसान जो दूसरे की जमीन पर खेती करते हैं (गैर-रैयत), उन्हें प्रमाणित / सत्यापित करने के लिए सम्बन्धित वार्ड सदस्य एवं कृषि समन्वयक के द्वारा पहचान की जायेगी। Advertisement
- सत्यापित करते समय यह ध्यान रखा जायेगा कि वास्तविक खेती करने वाले जोतदार को ही अनुदान का लाभ मिले।
- केवल वैसे ही किसान इस योजना के तहत आवेदन करें, जो वास्तव में डीजल का उपयोग कर सिंचाई कर रहे है।
- डीजल का क्रय कर वास्तव में सिंचाई के लिए उपयोग किया गया है, की जाँच संबंधित कृषि समन्वयक द्वारा किया जायेगा ।
- अधिकृत पेट्रोल पम्प से डीजल क्रय के उपरान्त डीजिटल पावती रसीद (डिजिटल वाऊचर) जिसमें किसान का 13 अंक का पंजीकरण संख्या का अंतिम दस अंक अंकित हो, मान्य होगा ।
- दिनांक 30.10.2022 तक सिंचाई के लिए क्रय किये गये डीजल के लिए ही यह मान्य होगा। इस योजना का लाभ ऑनलाईन पंजीकृत किसानों को ही दिया जायेगा।
- किसान भाइयों एवं बहनों से अनुरोध है कि कृषि विभाग, बिहार सरकार के वेबसाईट https://state.bihar.gov.in/krishi/Citizen Home.html के दिये गये लिंक DBT in Agriculture पर या https://dbtagriculture.bihar.gov.in पर डीजल अनुदान के लिए आवेदन कर इस योजना का लाभ उठायें ।
- अल्पवृष्टि के कारण सुखाड़ जैसी स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा कृषि फीडर से 16 घंटे निर्बाध विधुत की आपूर्ति की जा रही है। इसका भी लाभ किसान उठायें।
Some Important Links
Apply Online Diesel Anudan | Click Here |
Online Kisan Registration | Click Here |
Know Your Kisan Registration Number | Click Here |
Print Your Registration Card | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
डीजल अनुदान FAQs?
- 1. बिहार डीजल अनुदान योजना क्या हैं?
- Ans:- खरीफ, 2022 में अल्पवृष्टि के कारण सुखाड़ जैसी स्थिति को देखते हुए खरीफ फसलों को डीजल चालित पम्पसेट से पटवन करने के लिए बिहार सरकार द्वारा किसानों को डीजल अनुदान देने की व्यवस्था की गई है।
- 2. Bihar Diesel Anudan (डीजल अनुदान) Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से प्रारम्भ होगा?
- Ans:- 29 जुलाई 2022 से।
- 3. Bihar Diesel Anudan (डीजल अनुदान) Yojana हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या हैं?
- Ans:- निर्धारित नहीं हैं।
- 4. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कौन दे सकता हैं?
- Ans:- केवल वैसे ही किसान इस योजना के तहत आवेदन करें, जो वास्तव में डीजल का उपयोग कर सिंचाई कर रहे है।
- 5. Bihar Diesel Anudan (डीजल अनुदान) Yojana हेतु आवेदन की लिंक क्या हैं?
- Ans:- https://dbtagriculture.bihar.gov.in/
- 6. इस योजना से सम्बंधित सहायता केंद्र का नंबर क्या हैं?
- Ans:- किसान कॉल सेण्टर का नंबर- 18001801551
Bihar Board Matric (10th) Result 2023
Bihar Board Matric (10th) Result 2023-BSEB Post Update: 28-03-2023 || 01:25 PM Short Information:- Bihar School Examination Board (BSEB) has declared online result for annual
LNMU UG Part 2 Exam Result (Session 2020-23)
LNMU UG Part 2 Exam Result (Session 2020-23) Post Update :- 28/03/2023 || 07:48 PM Short Information : Lalit Narayan Mithila University has released the
Bihar Board 12th Scrutiny & Compartmental 2023
BSEB Inter 12th Scrutiny & Compartmental Online Form 2023 Post Update:- 28/03/2023 || 04:13 PM Short Information:- Bihar School Examination Board (BSEB) Has Invited Online
BPSC 68th Result 2023
BPSC 68th Result 2023- Pre Exam Cut Off bpsc.bih.nic.in Post Update:- 27/03/2023 || 10:31 AM Short Information:- Advertisement Bihar Public Service Commission (BPSC) has
CDS Admit Card 2023
CDS Admit Card 2023- Download Exam 1 At upsc.gov.in Post Update:- 24/03/2022 || 06:24 PM Short Information:- Union Public Service Commission (UPSC) has released
NDA Admit Card 2023
NDA Admit Card 2023- Download Online Exam 1 At upsc.gov.in Post Update:- 24/03/2023 || 06:04 PM Short Information:- Advertisement Union Public Service Commission (UPSC)
Bihar Board Inter(12th) Result 2023-BSEB
BSEB Inter(12th) Result 2023 Arts,Science and Commerce biharboardonline.com Post Update:- 21/03/2023 || 02:02 PM Short Information:- Bihar School Examination Board (BSEB) has declared online result
BNMU UG Part 3 Result 2019-22
BNMU UG Part 3 Exam Result 2019-22 Post Update :- 19/01/2023 || 07:04 PM Short Information : Advertisement Bhupendra Narayan Mandal University (BNMU) has released
SSC GD Admit Card 2022
SSC GD Admit Card 2022- Constable Exam Date, Application Status Post Update:- 07/01/2023 || 03:34 PM Short Information:- Staff Selection Commission (SSC) has issued online
ग्रामीण शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023
ग्रामीण शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023 Advertisement Post Update:- 07/01/2023 || 03:07 PM Short Information:- प्रधानमंत्री हर घर शौचालय योजना के माध्यम से देश के आर्थिक रूप से