Fastjob Bihar

FASTJOB BIHAR

Bihar Graduation Scholarship 2023 – Check Status, Apply Online

Advertisement

Post Update: 28/04/2023 || 10:45 PM

Bihar Graduation Scholarship 2023 – Apply Online for Rs. 50000 & Check Status : बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत Graduation Pass Girl Students को Rs. 50,000 Scholarship दी जाती है । Mukhaymantri Kanya Utthan Yojna का आरम्भ वर्ष 2018 से किया गया है। इस Scholarship का लाभ सिर्फ़ बिहार की लड़कियाँ ही ले सकती है। जो भी Girl Students Graduation Pass कर चुकी है वो Bihar Medhasoft Graduation Scholarship official Website- medhasoft.bih.nic.in mkuysnatak2021 पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं । इस पोस्ट में Bihar Graduation Scholarship medhasoft bih nic in 2023 से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान की गयी है। Snatak Scholarship Online Form कैसे भरना है, Last Date कब तक है, Apply Fee कितनी है, Apply Link क्या है, कौन कौन से Documents लगेंगे, Scholarship StatusPayment List आदि सारी जानकारी नीचे दी गई है, इसलिए पूरी Article को ज़रूर पढ़े जिससे आप आसानी पूर्वक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

News:- जो भी स्टूडेंट्स मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्नातक स्कालरशिप के लिये Online Apply कर चुके हैं उनकी Payment List जारी हो चुकी है और धीरे धीरे Scholarship भी आनी शुरू हो चुकी है। पेमेंट लिस्ट देखने का तरीक़ा एवं लिंक नीचे दे दी गई है

 News Date: 28-04-2023

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana

Bihar Graduation Scholarship 2023

WWW.FASTJOBBIHAR.COM

Important Date

Application Starting Date27 January 2023
Application Last Date30 April 2023
Application Finalize Date05 May 2023

Bihar Graduation Scholarship Eligibility

  • वैसे छात्राएँ जिनका रिज़ल्ट 31 March 2021 से 31 October 2022 तक के बीच आया हो, वे आवेदन कर सकते हैं
  • यह लाभ सभी वर्ग के छात्राओं को मिलेगा
  • छात्रा बिहार की मूल निवासी हो।
  • स्नातक पास छात्राओं को कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए स्नातक की मार्कशीट जरूरी है

Important Instructions and Necessary Documents

  • एक छात्रा के द्वारा केवल एक आवेदन ही भरा जाएगा
  • Photo of Student [फोटो का आकार 50 केबी से कम होना चाहिए। (निर्धारित आकार: 200 x 230 px)]
  • Signature of Student [हस्ताक्षर का आकार 20 केबी से कम होना चाहिए। (निर्धारित आकार: 140 x 60 px)]
  • Aadhaar Card of Student [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
  • Permanent Residential Certificate of Bihar [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
  • First Page of Bank PassBook [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
  • Graduation Certificate/Passing Marksheet [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
  • पूरी दिशा निर्देश पढने के लिए इस लिंक पर जा सकते हैं https://medhasoft.bih.nic.in/SnatakStudent/(S(l1te1r2gviwfvp3qtqhf3ehl))/ImportantInstructions.aspx

How to Apply Bihar Graduation Scholarship 50000 online apply at medhasoft.bih.nic.in 2023

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (Snatak Scholarship) के ऑनलाइन आवेदन के लिए निचे दिए गये स्टेप्स को  फॉलो करें:

  1. Click on the URL medhasoft.bih.nic.in/MKUYSnatak2021/PMS/StudentRegistration.aspx
  2. Enter Your University Registration Number.
  3. Enter Father’s Name.
  4. Enter Marksheet Number as per your Marksheet.
  5. Click on Get Detail Button
  6. The valid student name will be displayed . If you find the details are correct then click
    Advertisement

    on proceed button else contact university for any discrepancy.
  7. Verify your aadhaar by providing the required information (i.e. Aadhaar Number, Gender, DOB, Name on Aadhaar).
  8. Verify Mobile using SMS based OTP Authentication.
  9. Verify Email using email based OTP Authentication.
  10. Enter Your bank account detail (ie. IFSC Code , Accout Number).
  11. Enter Your Residencial/Domicile Detail (ie . Residential Cert Number , Issued Date , Issued by).
  12. Click on Register Button

Please Note : Before Clicking on Register Button , make sure you have validated Aadhaar, Mobile, Email. 

Check Payment List for Graduation Scholarship

  • Step 1: Click on the the Medhasoft official link – Check Payment List
  • Step 2: Select University Name
  • Step 3: Enter Registration Number
  • Step 4: Select List No.
  • Step 5: At the Last Click on View Button

Some Important Links

Student Login
Get User ID for Verified Student
Check Scholarship Status
Click Here

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है (Bihar Graduation Scholarship 2023)

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की शरुआत बिहार सरकार द्वारा बाल कन्या विवाह रोकने के लिए की गयी हैं जिससे बिहार में महिला साक्षरता में वृद्धि हो सके और इस योजना से छात्राओं को प्रोत्साहन राशी के द्वारा उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सके ।

इस योजना के तहत इंटर पास अविवाहित लड़कियों एवं स्नातक पास छात्राओं को प्रोत्साहन राशी दी जाती है जिससे वो अपनी पढाई पूरी कर सके । इस Mukhyamantri Kanya Utthan Yojna से प्रत्येक वर्ष लगभग 1 करोड़ 60 लाख  लड़कियों को लाभ मिलेगा ।

एक परिवार में कितने लड़कियों को मिल सकता है इसका लाभ?

बिहार सरकार द्वारा इस योजना को एक परिवार के सिर्फ 2 ही लड़कियों को लाभ देगी । अगर एक परिवार में 2 से अधिक लड़कियां है तो वो परिवार सिर्फ अपने दो लड़कियों को ही इसका लाभ दिलवा सकता है ।

मुख्यमत्री कन्या उत्थान योजना कब से लागू की गयी ?

इस योजना को बिहार सरकार द्वारा अप्रैल 2018 में लागू किया है जिसमें प्रति वर्ष सिर्फ इस योजना पर 1400  करोड़ रूपये खर्च होंगे । अभी वर्तमान में बिहार में लड़कियों की शिक्षा पर हर साल लगभग 840 करोड़ खर्च किए जाते हैं । यानि बिहार सरकार द्वारा लड़कियों की शिक्षा पर कुल खर्च 2240 करोड़ रूपये खर्च किए जायेंगे ।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ किस-किस जाती और धर्म के छात्राएं इनका लाभ उठा सकती हैं ?

यह योजना किसी जाती, धर्म और आय के आधार पर नहीं बनाई गयी है । इस  योजना का लाभ  बिना भेद भाव के किसी भी जाति और धर्म के छात्राओं को मिलेगा । इस योजना का लाभ उठाने के लिए बिहार का मूल निवासी होना अनिवार्य है अन्यथा इस योजना का लाभ  बिहार से बाहर की छात्राएं नहीं उठा सकती हैं ।

Bihar Graduation Scholarship – मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि बाल विवाह को रोकना और लड़कियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है । उनकी शिक्षा दर को बढ़ावा देना, लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना, परिवार और समाज के निर्माण में महिलाओं के योगदान में बढ़ावा देना, लड़कियों के जीवन स्तर को ठीक करना और साथ ही लड़कियों को समाज में समानता का अधिकार भी देना । इस योजना के तहत हर परिवार की लड़कियों को जन्म से लेकर किशोरावस्था तक हर आवश्यक चीज का ख्याल रखना जिससे वो अपने जीवन में आगे बढ़ सके और एक अच्छे समाज का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं ।

Medhasoft Graduation Scholarship : FAQ’s

Q. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का Last Date कब तक है? What is the Last Date of Bihar Graduation Scholarship 2022-2023?

A. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के ऑनलाइन आवेदन की Last Date 30 April 2023 तक विस्तारित कर दी गई हैं 

Q. बिहार कन्या उत्थान योजना Snatak Scholarship 2023 का पैसा कब मिलेगा?

A. कन्या उत्थान योजना का पैसा स्नातक (B.A / B.Sc / B.Com) की डिग्री प्राप्त करने के बाद दिया जाता है और यह योजना सिर्फ लड़कियों के लिए होता है 

Q. कन्या उत्थान योजना का लाभ कैसे उठाएं?

A. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी लड़की को स्नातक पास होना चाहिए और वह बिहार का मूल निवासी हो और उसके घर का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी नहीं करता हो 

Q. Kanya utthan yojana 2022 online apply date graduation

A. इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 January 2023 से प्रारम्भ हो चुका है ।

Q. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2021 स्टेटस (Status) कैसे जाने?

A. Online Form status जानने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर Login करें एवं उसके बाद आप अपने डिटेल्स जैसे आधार कार्ड या लॉग इन id से पता कर सकते हैं ।

Q. What is Bihar Medhasoft Graduation Scholarship Official Website

A.  Medhasoft Graduation Official Website – medhasoft.bih.nic.in

Q. How to check Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojna (Snatak) Scholarship Payment List & Status?

A. Applicants can check the Payment List and status by following the above given steps of Scholarship Online.

Scroll to Top